किसान कानूनों के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

किसान कानूनों के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
  • whatsapp
  • Telegram

नयी दिल्ली। किसानों से संबंधित कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर उच्चतम न्याालय में कई याचिकाएं दायर हो चुकी हुई हैं, लेकिन बुधवार को इसके उलट इन कानूनों को अक्षरश: लागू कराने के लिए एक याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर की गयी है।

हिंदू धर्म परिषद ने किसान कानूनों को लागू करने के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि अधिनियम किसान समर्थक हैं और कृषि क्षेत्र के हित के लिए बनाया गया है।

याचिकाकर्ता ने किसान कानून के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों पर पर रोक लगाने की मांग की है। इतना ही नहीं, राजनीतिक दलों और संगठनों द्वारा आंदोलन के लिए दिशानिर्देश बनाने के की भी मांग की है।

याचिका में पूरे भारत में किसान अधिनियमों से संबंधित किसी भी बयान या वीडियो के बारे में इलेक्ट्रॉनिक दूरसंचार, इंटरनेट, फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, पोस्टर, बैनर या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक हस्तांतरण संचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top