पंचायत चुनाव- दौसा जिले में आठ बूथों पर पुनर्मतदान

पंचायत चुनाव- दौसा जिले में आठ बूथों पर पुनर्मतदान

जयपुर। राजस्थान में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में दौसा जिले के लालसोट एवं महुवा क्षेत्र के आठ मतदान केन्द्रों पर आज सुबह पुनर्मतदान शुरु हुआ।

निर्वाचन विभाग के अनुसार पंचायत चुनाव- दौसा जिले में आठ बूथों पर पुनर्मतदान सात बजे शुरु कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण शुरु हुआ। मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं और कोरोना के चलते वोट डालने आ रहे मतदाता मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपनी बारी का इंतजार करते देखे जा रहे हैं।

लालसोट की तीन ग्राम पंचायत तलावगांव, श्यामपुरा कला और झापदा के छह बूथ एवं महुवा के सायपुर पाखर ग्राम पंचायत के दो मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान हो रहा हैं। मतदान के दौरान अब तक कहीं से कोई अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई हैं।

उल्लेखनीय हैं शनिवार को हुए मतदान के दौरान विलोपित मत गिर जाने के कारण इन मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top