यात्रियों की कोविड जाँच के लिए गोएयर का स्टेम्ज हेल्थकेयर से करार

नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर ने उसके यात्रियों की कोविड-19 जाँच के लिए स्टेम्ज हेल्थकेयर के साथ करार किया है।
गोएयर ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कई राज्यों के दिशा-निर्देशों के मुताबिक वहाँ जाने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 की जाँच जरूरी है। कई राज्यों ने तय समय-सीमा के भीतर जाँच करा चुके ऐसे यात्रियों को क्वारंटीन से छूट दी हुई है जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके मद्देनजर एयरलाइन ने स्टेम्ज हेल्थकेयर के साथ करार किया है जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर सफर करने वाले उसके यात्री किफायती दर पर कोविड-19 जाँच करा सकेंगे।
कोविड-19 जाँच के लिए यात्री गोएयर की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे। जाँच के लिए सैम्पल यात्रा से 96 से 48 घंटे पहले तक लिये जाने की शर्त रखी गई है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty