गोदरेज का 'यूवी केस' पैसे से लेकर मोबाइल तक कर सकेंगे सैनिटाइज

गोदरेज का यूवी केस पैसे से लेकर मोबाइल तक कर सकेंगे सैनिटाइज

लखनऊ। होम सिक्योरिटी की प्रमुख कंपनी, गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस (जीएसएस) ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप और लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यूवी केस लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप दैनिक इस्तेमाल में होने वालों चीजों को सैनिटाइज कर सकते हैं। गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के इस नए यूवी केस में यूवी-सी लाइफ डिसइंफेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद दुनियाभर में यूवी-सी स्टेरिलाइजर की मांग बढ़ गई है, क्योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इस बात की पुष्टि कर चुका है कि अल्ट्रा वॉयलेट लाइट (यूवी) से कोविड-19 सहित 65 वायरस और बैक्टीरिया को मारा जा सकता है।

गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस का दावा है कि उसके यूवी केस का परीक्षण सीएसआईआर और आईसीएमआर जैसे लैब ने किया है। यह प्रोडक्ट सीई प्रमाणित भी है। यूवी केस की सैनिटाइजेशन पूरी तरह से केमिकल फ्री है जो कि 99.9 फीसदी वायरस और बैक्टीरिया का सफाया करने में सक्षम है। यूवी केस की मदद से आप नकद पैसे, गहने, मोबाइल से लेकर मास्क और पीपीई किट्स तक को सैनिटाइज कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यूवी सी प्रकाश मनुष्य के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए गोदरेज यूवी केस बिलकुल लिक-प्रूफ बनाया है। इसमें ऑटो कट-ऑफ फीचर है। यह यूवी केस 3 मॉडल में आता है जिनमें 15 लीटर, 30 लीटर और 54 लीटर शामिल हैं। इनकी कीमतें क्रमशः 8,999 रुपये, 10,499 रुपये और 14,999 रुपये है। केस को कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top