गुरु पूर्णिमा का शुभ अवसर,बाबा बर्फानी के लाइव दर्शन कराने की योजना

गुरु पूर्णिमा का शुभ अवसर,बाबा बर्फानी के लाइव दर्शन कराने की योजना

नई दिल्ली। आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अमरनाथ साइन बोर्ड में भोलेनाथ के भक्तों के लिए एक नई पहल करते हुए बाबा बर्फानी की आरती का लाइव प्रसारण शुरू किया है और कल से भगवान शिव का पवित्र माह सावन प्रारंभ होने वाला है। बाबा भोलेनाथ के भक्त आज से घर बैठे ही पवित्र बाबा बर्फानी की गुफा के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए आज से ही अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड ने घर बैठे बाबा बर्फानी के लाइव दर्शन कराने की योजना बनाई है। बाबा बर्फानी की आरती का प्रसारण दूरदर्शन पर सुबह 7:30 पर और सायं 5:00 बजे 30 मिनट के लिए किया जाएगा। यह बाबा की आरती लाइव का टेलीकास्ट 5 जुलाई से 3 अगस्त तक प्रतिदिन किया जाएगा। कुछ देर पहले ही पहली बार दूरदर्शन पर भोले बाबा की पवित्र गुफा की आरती का लाइव प्रसारण की शुरुआत हुई है। अब बाबा भोलेनाथ के भक्तों को आज से प्रतिदिन बाबा बर्फानी की आरती का लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के संकट के कारण से पूजा-अर्चना करने के तौर तरीकों को बदला गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top