गणेश पूजा पंडाल पर पथराव से बवाल- जमकर तोड़फोड़ हंगामा- अब तक..

सूरत। गणेश पूजा पंडाल पर पथराव किए जाने के मामले को लेकर बड़ा बवाल हो गया है। घटना से गुस्साईं भीड़ ने इलाके में जमकर तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया। गृहमंत्री ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेते हुए पुलिस को इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
गुजरात के सूरत शहर के सैयदपुर इलाके में स्थापित किए गए गणेश पूजा पंडाल पर इलाके के आधा दर्जन लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई। इस घटना के बाद गुस्साईं स्थानीय लोगों की भीड़ ने सड़क पर उतरते हुए जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा किया। पुलिस के मुताबिक गणेश पूजा पंडाल पर पथराव किए जाने के बाद सूरत के सैयद पुरा इलाके में दो पक्षों में जोरदार झड़प हो गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दौड़ धूप करते हुए गणेश पूजा पंडाल पर पथराव करने वाले सभी आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गणेश पूजा पंडाल पर पथराव किए जाने की जानकारी मिलते ही गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने मौके पर पहुंचकर हालातो का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मंत्री ने पुलिस से कहा है कि ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देने वाले लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर इलाके में शांति का माहौल स्थापित किया जाए। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा देने में लगे 27 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गणेश पूजा पंडाल पर हुई घटना में आगे की जांच जारी है। फिलहाल सूरत के सभी इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।