गैंगस्टर काला जठेडी की मां ने निगला जहर-हॉस्पिटल में भी..
सोनीपत। जहरीला पदार्थ गटकने के बाद हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराई गई गैंगस्टर काला जठेडी की मां के प्राण नहीं बच सके हैं। इलाज के दौरान जहर खाने वाली महिला ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है।
बुधवार को हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर बदमाश काला जठेड़ी की मां कमलेश उर्फ कमला ने संदिग्ध परिस्थितियों के बीच अपने घर पर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।गंभीर हालत के चलते तुरंत गैंगस्टर की मां को ट्रीटमेंट के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और परिवार के लोग महिला के शव को सिविल अस्पताल ले गए, जहां पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। उधर परिजनों की ओर से पुलिस को प्रारंभिक मौखिक बयानों में बताया है कि हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर बदमाश संदीप उर्फ काला जठेड़ी की मां पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी।
बुधवार को जिस समय वह प्लॉट पर थी तो उस वक्त दवाई लेने का समय हो गया था। परिजनों का कहना है कि बीमारी के चलते संदीप की मां ने धोखे से दवाई समझकर कीटनाशक दवा पी ली जिसके चलते उसकी मौत हो गई है।