हादसे से सबक- बगैर गार्ड के नहीं चलेंगी माल गाड़ियां-फैसला तुरंत लागू

हादसे से सबक- बगैर गार्ड के नहीं चलेंगी माल गाड़ियां-फैसला तुरंत लागू
  • whatsapp
  • Telegram

फिरोजपुर। बगैर ड्राइवर के कठवा से होशियारपुर तक सरपट भागी मालगाड़ी के हादसे का संज्ञान लेते हुए फिरोजपुर रेलवे मंडल की ओर से बगैर गार्ड के कोई भी ट्रेन नहीं चलने का ऐलान किया गया है। इसे लेकर फिरोजपुर मंडल में रैंकर कोटे से तकरीबन 60 कर्मचारियों को गुड्स ट्रेन मैनेजर के पद के लिए चयनित किया गया है।

शनिवार को फिरोजपुर रेलवे मंडल की ओर से ऐलान किया गया है कि अब बिना गार्ड के कोई भी ट्रेन ट्रैक पर नहीं चलने दी जाएगी। अपने फैसले को अमली जामा पहनाते हुए फिरोजपुर रेलवे मंडल में रैंकर कोटे से तकरीबन 60 कर्मचारियों को गुड्स ट्रेन मैनेजर के पद के लिए चयनित किया गया है।

मंडल द्वारा लिए गए बगैर गार्ड के गाड़ी नहीं चलने देने के फैसले को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक फिरोजपुर मंडल द्वारा चतुर्थ श्रेणी के रैंकर कोटे की परीक्षा में चयनित किए गए 60 कर्मचारियों को लिस्ट आउट किया गया है। जिन्हें अब ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। तकरीबन डेढ़ माह तक चलने वाली ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षित किए गए सभी मैनेजर फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग क्षेत्र में तैनात किए जाएंगे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top