स्वच्छ भारत अभियान के तहत संगत ने की घाट की सफाई

स्वच्छ भारत अभियान के तहत संगत ने की घाट की सफाई
  • whatsapp
  • Telegram

खतौली। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में सद्गुरु माता के निर्देश पर संत निरंकारी मंडल की साध संगत द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गंग नहर के घाटों की सफाई की गई और आम जनमानस से आह्वान किया गया कि वह भी संसार को प्रदूषित होने से बचाने के लिए अपने आसपास सफाई जरूर रखें।

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के अभियान में संत निरंकारी मंडल से जुड़ी साध संगत द्वारा सद्गुरु माता के निर्देश पर तकरीबन 12 साल से चलाए जा रहे सफाई अभियान को आगे बढ़ाते हुए शहर के किनारे से होकर बहने वाली गंग नहर के दोनों घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान मिशन को आगे बढ़ाने के लिए साथ संगत से जुड़ी तकरीबन 300 महिला पुरुषों ने घंटे तक गंग नहर घाट पर जुटे रहकर पानी से साफ सफाई करते हुए घाटों को गंदगी से मुक्त किया। बुढ़ाना ब्रांच के मुखी महात्मा जगपाल सिंह भी अपनी पूरी संगत एवं सेवादल के साथ इस सफाई अभियान सेवा में शामिल हुए।


गंग नहर के घाटों पर सफाई अभियान चलाने वाली साध संगत ने आम जनमानस से आह्वान किया है कि वह संसार को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अपने घर के अलावा आसपास के स्थान पर भी साफ सफाई रखें और कूड़ा करकट सडक या खुले स्थान पर नहीं डाले। आयोजन में संचालक बनवारी लाल, विजेंद्र पांचाल, भुल्लन, विनोद, पंकज, विपिन और भगवान आदि का मुख्य योगदान रहा। सफाई अभियान पर खुशी जताते हुए खतौली ब्रांच के मुखी मोहर सिंह सफाई में सहयोग देने वाले पूरी साध संगत का आभार व्यक्त किया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top