किसानों का भारत बंद-सिवाया टोल प्लाजा पर पुलिस की छावनी
मेरठ। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बुलाएं गए भारत बंद के चलते टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल की तैनाती करते हुए इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
शुक्रवार को किसान संगठनों की ओर से बुलाएं गए भारत बंद को लेकर दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 58 पर स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल को तैनाती करते हुए सीओ और तहसील की टीमों को मस्टर्ड रखा गया है। सीओ दौराला अभिषेक पटेल और तहसीलदार राहुल कई थानों की पुलिस के साथ टोल प्लाजा पर मौजूद रहे, लेकिन कोई भी किसान टोल प्लाजा पर नहीं पहुंचा।
टोल प्लाजा के दोनों तरफ पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसान इधर से आएंगे तो उन्हें रोक दिया जाएगा। उधर ट्रोल प्रबंधन को भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी लाइन के कैमरे चेक कर उन्हें हर हालत में चालू रखा जाए।