अग्निवीर बनने का एक बड़ा मौका-आवेदन की डेट बढ़ाकर की गई..

नई दिल्ली। इंडियन एयर फोर्स की ओर से वायु अग्निवीर बनने का एक और बड़ा मौका देते हुए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है, जिसके चलते अब 11 फरवरी तक अभ्यर्थी अपने आवेदन कर सकेंगे।
बुधवार को इंडियन एयरफोर्स की ओर से अग्निवीर वायु भर्ती के लिए किए जाने वाले आवेदन की आखिरी डेट में बढ़ोतरी कर दी गई है। पहले निर्धारित की गई आवेदन की आखिरी डेट 6 फरवरी 2024 को बढ़ाकर अब 11 फरवरी 2024 कर दिया गया है।
वर्ष 2024 की 17 जनवरी से चल रही इस आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए वायुसेना की ऑफिशल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा। अग्निवीर वायु भर्ती के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा इंजीनियरिंग डिप्लोमा रखने वाले कैंडिडेट्स भी अग्निवीर वायु भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।