युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन सहित गणमान्य को मिला निमंत्रण पत्र

मुजफ्फर नगर । 28 जनवरी 2024 को प्रशांत विहार दिल्ली में आगमज्ञाता योगिराज श्रद्धेय अरुण चंद्र जी महाराज के पावन सानिध्य में होगी। नए इतिहास एवम समोशरण की रचना तथा गुरु सुदर्शन पौत्र शिष्य परिवार में वृद्धि होगी जिसमे वैरागी अमृत जैन को जैन भगवती साधु दीक्षा प्राप्त होगी साथ ही श्राविका उमा की साधक दीक्षा होगी जोकि स्थानकवासी परंपरा में उत्तर भारत की प्रथम साधक दीक्षा होगी साथ ही जैन परम्परा में कलश उठाना सौभाग्य व सम्पन्नता का प्रतीक माना जाता है । इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए चार हजार बहने कलश उठाकर दीक्षा की अनुमोदना करेंगी जो कि अपने आप में एक अद्भुत एवं ऐतिहासिक दृश्य होगा

उक्त सम्पूर्ण कार्यक्रम एस.एस. जैन सभा,प्रशांत विहार,दिल्ली के नेतृत्व में सम्पन्न होगा व कार्यक्रम के अन्य दायित्व "गुरु सेवक परिवार" के राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सदस्यों ने स्वयं के ऊपर लेते हुए समस्त उत्तर भारत में प्रेरणात्मक रूप से मुखवस्त्रिका के रूप में निमंत्रण पत्र पहुंचाने की जिम्मेदारी भी "गुरु सेवक परिवार" के सदस्यों की ही है। इसी क्रम में जनपद मुज़फ्फरनगर में भी पहले दौर के क्रम में गुरु सेवक परिवार से राष्ट्रीय सलाहकार आशीष जैन अपनी टीम के साथ मुज़फ्फरनगर पहुंचें व गणमान्य लोगों को निमंत्रण पत्र सौंपे जिसमें एस एस जैन सभा सिद्धार्थ कॉलोनी के सभी पदाधिकारियों को निमंत्रण पत्र सौंपते हुए समस्त समाज को निमंत्रण दिया व जैन एकता मंच"युवा शाखा" के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन से मुलाकात कर उन्हें भी निमंत्रण दिया। जिस पर गौरव जैन ने गुरुजनों के चरणों में भाव वंदन करते हुए आगंतुकों को समस्त साथीगण सहित पहुंचने का आश्वासन दिया।
गौरव जैन ने आगंतुकों द्वारा उन्हें व समाज के सम्मानित पदाधिकारीगण को ऐसे गौरवशाली पल का भागीदार बनने का अवसर प्रदान करने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति भाग्योदय होने पर ही ऐसे पल का हिस्सेदार बन सकता है। निमंत्रण पत्र वितरण हेतु पधारने वालो में आशीष जैन सहित नीरज जैन,पवन जैन,राहुल जैन,महक जैन,सुशील जैन आदि रहे ।