अस्थायी झोपड़ियों में आग लगने से तीन की जलकर मौत

अस्थायी झोपड़ियों में आग लगने से तीन की जलकर मौत
  • whatsapp
  • Telegram

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अस्थायी झोपड़ियों में आग लगने से तीन लोगों की जलकर मौत हो गई और दो घायल हो गए।

पुलिस ने यहां बताया कि रामबन जिले के हम्मर ढोक के बिंगरा गांव में बुधवार को तीन अस्थायी शेडों में आग लग गई। जिसमे दो साल के बच्चे सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की जलकर मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों की पहचान इब्राहिम की पत्नी नजमा बेगम (25), उनकी बेटियों बानो (2) और अस्मा बानो (6) के रूप में की है। घायल इब्राहिम (35) और मिर्जा बेगम (55) को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उखेरल, रामबन ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top