नारायणी शाखा ने संस्कृति सप्ताह में किया श्रीखाटू श्याम का कीर्तन

मुज़फ्फर नगर l भारत विकास परिषद की नारायणी शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के तृतीय कार्य के अंतर्गत एकादशी के दिन सबके हृदय में विराजमान, सबके कार्य बनाने वाले हारे के सहारे बाबा श्री खाटू श्याम जी का भव्य कीर्तन व भोग प्रसाद का आयोजन श्री खाटू श्याम मंदिर निकट बालाजी धाम मे बहुत ही भव्य रूप में आयोजित किया गया, जिसमें नारायणी शाखा की सभी महिला सदस्यों के साथ-साथ बड़ी संख्या में भक्त जनों ने बाबा के कीर्तन में भाग लेकर भक्ति आनंद लिया l विशेष रूप से बुलाए गए सिंगर श्री मयंक दीवान ने भक्ति रस में डूबे हुए बाबा के भजन गाकर एक अलग ही समा बांध दिया l भक्त जनों को हलवे तथा फलों के अलावा चांदी का एक बाबा निशान सिक्का भी भेट किया गया तथा कीर्तन उपरांत सभी के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी सुनीता बालियान ( धर्मपत्नी संजीव बालियान केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार) तथा प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर आर के सिंह ने भी इस भक्ति रस का पूर्ण आनंद लिया तथा नारायणी शाखा द्वारा किए गए इस भव्य कीर्तन आयोजन की खुले मन से सराहना की, तथा आगे भी इस प्रकार के आयोजन करने का निवेदन किया ल

कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष श्रीमती कनिका अग्रवाल, शाखा सचिव अनु त्यागी तथा संस्कृति सप्ताह चेयरमैन श्रीमती रेखा गोयल द्वारा कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था संभाली गई, जिसमें आए हुए सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण के साथ-साथ जलपान भी कराया गया l कार्यक्रम संयोजक श्रीमती गीता गोयल एवं श्रीमती प्रतीक्षा महेश्वरी द्वारा अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया l
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती इतिका कुच्छल, लाविका अरोड़ा, नेहा गोयल, पारुल सिंघल, राशि अग्रवाल, राशि गुप्ता, ऋतु बंसल, रितु गर्ग, सीमा भटनागर, श्वेता बंसल व पूजा मित्तल आदि का पूर्ण योगदान रहा

