रोटरी क्लब द्वारा महिलाओं को साईकिल वितरण कर मनाया तीज

मुज़फ्फरनगर। रोटरी क्लब् मुज़फरनगर परम द्वारा महिलाओं को साईकिल वितरण कर सेवा कार्य करते हुए तीज का त्योहार बड़े धूमधाम से बनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बेबी आराध्या द्वारा वंदे मातरम गीत पर प्रस्तुति एवम दृष्टि गर्ग के द्वारा की गई।
क्लब् द्वारा करवाये गये तीज कार्यक्रम मे किड्स गेम, कपल गेम, सरप्राइज क्वेस्चन, एवम तीज प्रतियोगिता मे बढ़ चड़कर हिस्सा लिया । अर्चना संगल तीज क्वीन चुनी गई। कार्यक्रम के अंत मे महिलाओं को तीज के उपहार दिये गये। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ रुचि शर्मा, अंजलि धीमान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी सदस्यों के जन्मदिन एवम वैवाहिक वर्षगांठ केक काटकर बनाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने मे अध्यक्ष रो देवेंद्र कुमार, सचिव संजीव गोयल, रो सुनील संगल, रो विशाल शर्मा, रो अमित शर्मा, अर्पित मित्तल, नितिन तायल, अजय वर्मा, प्रदीप शर्मा, नितिन कपूर, अंकित सिंघल,, अंशुल् गोयल, वैभव सिंह, अरविंद गुप्ता, अचिन अगरवाल,, प्रवीण शर्मा, अभिषेक जैन, सीमा गोयल, रुचि अग्रवाल, आदि का योगदान रहा।


