सुहागरात के बाद दूल्हे की हो गई मौत - मातम में बदली खुशियां

सुहागरात के बाद दूल्हे की हो गई मौत - मातम में बदली खुशियां
  • whatsapp
  • Telegram

मैनपुरी । सुहागरात के अगले दिन ही दूल्हे की मौत के बाद खबर सुनकर दुल्हन बेहोश हो गई। एक ही दिन में पति के चले जाने के गम में दुल्हन बेहोश हो गई।

गौरतलब है कि मैनपुरी जनपद के थाना करहल इलाके के नगला कंस गांव के रहने वाले सोनू की शादी मैनपुरी जनपद के ही किशनी थाना इलाके के नगला सादा सोच गांव निवासी आरती के साथ 11 मई को एक मैरिज हॉल में धूमधाम से संपन्न हुई थी। 12 मई को सोनू अपनी पत्नी आरती के साथ अपने घर आ गया था । घर में शादी के कार्यक्रम के चलते खुशी का माहौल बना हुआ था।

बताया जाता है कि पूरा दिन घर में वैवाहिक कार्यक्रम चलते रहे। बताया जाता है कि जब सोनू शादी से अगले दिन इनवर्टर का तार लगा रहा था तभी उसे जोर का करंट लग गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। सोनू को लेकर उसके परिजन सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंच गए जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया । शादी के अगले दिन ही दूल्हे की मौत की खबर के बाद परिवार में मातम सा छा गया। जब सोनू की मौत की सूचना उसकी पत्नी आरती को मिली तो वह गम में बेहोश हो गई।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top