टिकैत का फरमान - जनता अपनी पसंद के उम्मीदवार को दें वोट

सिसौली। भाकियू की मासिक पंचायत किसान मुख्यालय सिसौली में हुई। पंचायत को सम्बोधित करते हुए भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने कि वह निकाय चुनाव में शांति के साथ हिस्सा लें । निकाय चुनाव मे अपनी पसंद के अच्छी छवि और सामाजिक पहचान के कैंडिडेट को वोट देकर सफल बनाएं, कहीं भी हिंसा होना समाज के लिए अच्छा नहीं है।
चौधरी नरेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन प्रदेश सरकार के इशारे पर 15-20 साल पुराने आंदोलन के मुकदमों के नाम पर किसानों को डरा रही है इससे किसानों में भारी गुस्सा है ,जिसका खामियाजा भविष्य में प्रदेश व केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा। पुलिस प्रशासन अपनी इस तरह की हरकतों से बाज आए। पंचायत की अध्यक्षता महंत निजानंद व संचालन ओमपाल मलिक ने किया। पंचायत में वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ,भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा , भाकियू नेता विकास शर्मा ,मास्टर ओमपाल बंजी, गौरव बालियान ,उपेंद्र चौधरी ,अमरपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
