भारत विकास परिषद समृद्धि ने किया सरल कन्या विवाह का आयोजन

भारत विकास परिषद समृद्धि ने किया सरल कन्या विवाह का आयोजन
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर। भारत विकास परिषद समृद्धि मुज़फ्फरनगर द्वारा हस्तिनापुर प्रान्त के मुख्य कार्यक्रम मे शामिल सरल कन्या विवाह का आयोजन भोपा रोड ग्रैंड प्लाजा मॉल में किया गया। विवाह अंजली संग कप्तान का हुआ। कन्या को दैनिक आवश्यकता का सभी सामान जैसा डबल बेड, अलमारी ड्रेसिंग टेबल के साथ , सभी बर्तन , सभी प्रकार के कपड़े, और अनेक उपहार शाखा द्वारा दिए गए।

सबसे पहले बारात का स्वागत जलपान से किया गया। वर बधू की वरमाला के पश्चात सभी के भोजन की व्यवस्था शाखा द्वारा कि गई। उसके पश्चात वर वधु के फेरे हुए। इस अवसर पर तरुण शर्मा जी ( क्षेत्रीय अध्यक्ष एन सी आर-1), अनुराग दुबलिश ( क्षेत्रीय महासचिव) डॉ आर के सिंह (प्रान्तीय अध्यक्ष) ने उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर जिला सह समन्वयक अतिन संगल व प्रांतीय चेयरमैन प्रतिभा सम्मान अमित तायल का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम चैयरमैन शाखा संरक्षक संदीप जैन एव वरिष्ठ सदस्य अजय गुप्ता रहे। कार्यक्रम में शाखा मार्गदर्शक नवीन सिंघल व श्रीमती नीरा सिंघल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार द्वारा कहा आगे भी अगर किसी कन्या को आवश्यकता हुई तो शाखा सदैव तत्पर रहेगी। सभी आगंतुकों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। लगभग 40 शाखा सदस्यों द्वारा सपरिवार आकर काफ़ी उत्साह से वर वधु को आशीर्वाद दिया एव उनके मंगलमय जीवन की कामना की।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top