भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति की हुई मीटिंग

भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति की हुई मीटिंग
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर। भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति की एक मीटिं श्री हरी कंपलेक्स रजवाहा रोड निकट बालाजी मंदिर चौक पर आहूत की गई जिसमें भगवान परशुराम की यात्रा को भव्य रूप देने के लिए योजना बनाएगी।


मीटिंग में कहा गया सभी सनातन धर्म मानने वालों के भगवान परशुराम सभी के भगवान है व यात्रा अबकी बार गुड़ मन्डी स्थल पर से शुरूवात की जाए। इसके पश्चात पूर्व संयोजक श्री भगवान शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा सर्वसम्मति से नियुक्त किए गए। नरेश कुमार शर्मा संयोजक व कोषाध्यक्ष योगेश कुमार को नियुक्त किया गया। इसमें 11 लोगों को संरक्षक नियुक्त किया गया और फिर पूर्व संयोजक श्री भगवान शर्मा व कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा व पूर्व संरक्षक बह्रमप्रकाश शर्मा ने पिछला बचा हुआ कोष व भगवान परशुराम एक प्रतिमा नए पदाधिकारियों को सौंपी और यह कहा अब यात्रा की बढ़-चढ़कर तैयारी करो, हम तुम्हारे साथ हैं। इस मीटिंग में संरक्षक ब्रह्म प्रकाश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, सुभाष गौतम, सुभाष मास्टर, रवि शर्मा, रोहित शर्मा, रमन शर्मा, बागेश शर्मा, प्रवीण शर्मा, नवनियुक्त संयोजक नरेश कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश कुमार शर्मा, अंशुल शर्मा, हरीश शर्मा, अमित शर्मा, आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।





  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top