मौसम का फिर बदला मिजाज - हवा के साथ बूंदाबांदी शुरु
नई दिल्ली। दो-तीन दिन मौसम खुलने के बाद आज मौसम ने फिर से करवट बदल ली है। शाम के समय कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में और अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है।
गौरतलब है कि दिल्ली - एनसीआर इलाके में रुक रुक कर कई दिन बारिश हुई थी। इसके बाद 2 से 3 दिन तक मौसम खुलने लगा था। इससे लग रहा था कि एक बार फिर से गर्मी की तपिश शुरू हो जाएगी मगर आज देर शाम तक दिल्ली और एनसीआर इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश की बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिससे एक बार फिर से मौसम में गर्मी की बजाय नमी आ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में इन इलाकों में बारिश फिर से हो सकती है।
Next Story
epmty
epmty