बत्ती गुल- पानी खत्म- पैसे वाले बिसलरी से चला रहे काम- गरीब है हलकान

बत्ती गुल- पानी खत्म- पैसे वाले बिसलरी से चला रहे काम- गरीब है हलकान
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से बहुत सारे इलाकों में बत्ती गुल होने के कारण लोगों के सामने पानी का संकट खड़ा हो गया है। अधिकतर घरों में पानी पूरी तरह से खत्म हो चुका है। लोग अपने नित्य कामों को निपटाने के लिए भी पानी से परेशान हैं।

बिजली गुल होने के कारण पीने के पानी की भी किल्लत हो गई है ।ऐसे में जहां पैसे वाले व्यक्ति खुद एंव अपने बच्चों को बिसलेरी की बोतल खरीद कर पानी पिला रहे हैं तो गरीब आदमी पैसे की किल्लत के चलते बिसलेरी का पानी तो नहीं पी रहे हैं लेकिन उन्हें साधारण पानी के लिए भी इधर उधर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। अब बत्ती गुल को वापस लौटने में कितना समय लगेगा यह तो अभी ऊर्जा मंत्री के साथ चल रही कर्मचारी संघ की मीटिंग के बाद ही तय हो पाएगा लेकिन हां इतना जरूर है कि इस बत्ती गुल ने लोगों को बिजली के साथ-साथ पानी को भी तरसा दिया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top