इंसानियत वेलफेयर द्वारा तुर्की दूतावास को सौंपा जाएगा धनराशि का ड्राफ्ट

इंसानियत वेलफेयर द्वारा तुर्की दूतावास को सौंपा जाएगा धनराशि का ड्राफ्ट
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। टीम लखनऊ और इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी सहित तमाम समाजिक संगठनों के मिशन हेल्प फॉर तुर्की के तहत आज एक बैठक टीम लखनऊ के केंद्रीय कार्यालय 114 इंसाफ नगर में संपन्न हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता टीम लखनऊ के जनरल सेक्रेटरी मुर्तजा अली ने की और संचालन पत्रकार मोहम्मद जुबेर ने किया ।इस मीटिंग में खुसूसी मेहमान के रूप में आमिर खालिद खान मिल्ली काउंसिल के उपाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही तमाम संगठनों के जिम्मेदार भी इस मीटिंग में उपस्थित हुए। सभी संगठनों ने 2 महीने से लगातार तुर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए जो राहत सामग्री और धन राशि इकट्ठा की गई है उस पर विस्तार से चर्चा हुई। मीटिंग के अध्यक्ष मुर्तजा अली ने बताया कि सभी संगठनों के द्वारा एकत्र की गई धनराशि को दिल्ली स्थित टर्की एंबेसी के अंबेसडर को ड्राफ्ट के माध्यम से उन तक जल्द से जल्द पहुंचा दिया जाएगा। इस मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को भी संगठनों के द्वारा तुर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद की जो धनराशि इकट्ठा की गई है, उससे उनको भी अवगत कराया जाएगा। मीटिंग में कुदरत उल्ला की तबीयत ठीक न होने की वजह से इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के सचिव मोहम्मद जुबेर ने बैंक खातों की डिटेल मीटिंग में रखी और उस डिटेल से सभी संगठनों को अवगत कराया।

इस अवसर पर समाजसेवी अब्दुल वहीद के विचार थे कि अभी 2 दिन और जो लोग मदद करना चाहे वह मदद कर सकते हैं। जिस पर सब की राय बनी। मीटिंग के अंत में तुर्की आपदा से पीड़ित लोगो की मदद की शुरुआत करने वाले कुदरत उल्ला खान की सेहत के लिए सभी ने दुआ किया। इस मीटिंग में मुख्य रूप से अनवर खान,मदद फाउंडेशन सैयद गुफरान अल्वी, शराब बंद शराबबंदी संघर्ष समिति से मोहम्मद कैफ,पीस एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट अल्वी साहब,जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन से पत्रकार तौफीक हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top