भाजपा नेता ईश्वर मावी ने किया हैवेल्स मेगा मार्ट का उदघाटन

भाजपा नेता ईश्वर मावी ने किया हैवेल्स मेगा मार्ट का उदघाटन
  • whatsapp
  • Telegram

लोनी। सोमवार को भाजपा नेता ईश्वर मावी ने बंथला चिरोड़ी रोड पर नमित मावी के हैवेल्स इलेक्ट्रिकल मल्टी ब्रांड मेगा मार्ट का फीता काटकर उदघाटन किया।


उदघाटन समारोह में पहुँचने पर भाजपा नेता ईश्वर मावी व हैवेल्स कंपनी के एजीएम जतिन चंदवानी का मास्टर अतर सिंह मावी और ज़िले नंबरदार ने पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया। हेवल्स कंपनी के एजीएम जतिन चंदवानी ने बताया कि यहां कंपनी के सभी उत्पाद मिलेंगे। इस अवसर पर हैवल्स मेगा मार्ट के मालिक नमित मावी ने कहा कि 17 से 31 अक्टूबर तक उदघाटन ऑफर के तहत सभी उत्पादों पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।


उदघाटन समारोह में मास्टर अतर सिंह मावी, जीतराम मावी, प्रधान बिजेंद्र मावी, धर्मेंद्र मावी, मुनीराम मावी, वीरेंद्र प्रधान, ज़िले नंबरदार, सागर लोहिया, सुरेंद्र मावी, डाक्टर हरिओम, भीम सिंह मावी, अशोक भाटी, अमित धामा, राजकुमार राणा, रवि मावी व आकाश मुखिया सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top