विश्व प्रसिद्ध डार्विंस आर्क टूट गया

कीटो। वाइल्डलाइफ के शौकीनों के बीच लोकप्रिय गैलापागोस द्वीप पर एक प्राकृतिक हादसा हो गया है। यहां स्थित पत्थर की मशहूर संरचना डार्विन्स आर्क कटाव के कारण भरभराकर गिर पड़ी। इस बात की जानकारी इक्वाडोर के पर्यावरण मंत्रालय ने दी है। मंत्रालय की तरफ से जारी तस्वीरों में नजर आ रहा है कि अब पत्थर के इस ऐतिहासिक ढांचे में अब केवल दो खंभे ही बचे हैं।मंत्रालय की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, द्वीपसमूह के उत्तरी भाग में स्थित डार्विन के आर्क का शीर्ष प्राकृतिक कटाव के कारण नीचे गिर गया। सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है। डार्विन आर्क के प्राकृतिक पुल का गिरा हुआ टुकड़ा डार्विन आइलैंड के मुख्य इलाके के एक किमी क्षेत्र के अंदर मिला है। मंत्रालय ने बताया डार्विन्स आर्क प्राकृतिक पत्थरों से बना था, जो कभी डार्विन आइलैंड का हिस्सा रहा होगा। यह जमीन के रास्ते सैर करने के लिए अभी नहीं खुला है।