WHO ने दी चेतावनी

WHO ने दी चेतावनी

जेनेवा। दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले और कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना पर लगाम लगाने में पूरी तरह से कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि कोरोना वायरस को रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर कड़े कदम नहीं उठाए गए तो कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या 20 लाख तक जाने की आशंका है। बता दें कि विश्व में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 10 लाख पहुंचने के करीब है। डब्ल्यूएचओ की ओर से यह चेतावनी ऐसे समय आई है कि जब दुनिया में कोरोना से मौत का आंकड़ा 10 लाख के स्तर पर पहुंचने वाला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि यदि महामारी से निपटने के लिए विभिन्न देश और लोग एक साथ नहीं आए तो, 10 लाख और मौतों की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) के आपातकालीन कार्यक्रम के निदेशक माइकल रेयान ने एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में कहा, दस लाख का आंकड़ा डराने वाला है और अगले दस लाख पर विचार शुरू करने से पहले हमें इस पर विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, क्या हम कोरोना से होने वाली मौतों को रोकने के लिए सामूहिक रूप से कदम उठाने के लिए तैयार हैं? अगर हमने कदम नहीं उठाए तो हां, हम दुर्भाग्य से कही अधिक संख्या देख सकते हैं।

epmty
epmty
Top