किम ने जिसे बताया दुनिया की सबसे घातक मिसाइल

सिओल। हाल ही में उत्तर कोरिया में हुई एक परेड में वहां के आधुनिक और खतरनाक हथियारों को निकाला गया। उत्तर कोरिया की मानें तो इस परेड में सबसे खास सबमरीन से लॉन्च की जाने वाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल थी।
उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी केसीएनए की तरफ से कहा गया है कि इस परेड में दिखाई जाने वाली मिसाइल दुनिया का सबसे ताकतवर हथियार है। ये मिसाइल उन सभी से अधिक घातक है जिनका परीक्षण उत्तर कोरिया ने पहले किया था। केसीएनए की मानें तो इस परेड में सॉलिड फ्यूल से चलने वाले कई हथियारों को भी दर्शाया गया था। इन्हें मोबाइल लॉन्चर के जरिए भी छोड़ा जा सकता है। पूरी दुनिया की मीडिया में ये खबर प्रमुखता से छाई रही। ऐसा होने की दो बड़ी वजह रहीं। पहली वजह उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का वो बयान था जो उन्होंने सत्घ्ताधारी पार्टी की कांग्रेस की बैठक में दिया था। इसमें उन्होंने देश के वैज्ञानिकों से अधिकतम दूरी की सबसे घातक मिसाइल बनाने और साथ ही परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने की बात कही थी। उनका कहना था कि एक ऐसी मिसाइल बनाई जाए जिसकी मारक क्षमता अमेरिका की मुख्य भूमि तक हो।
