Watch Video~अभिषेक-राजकुमार की 'लूडो' का ट्रेलर रिलीज

मुंबई । बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन और राजकुमार राव की आने वाली फिल्म 'लूडो' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
बॉलीवुड फिल्मकार अनुराग बसु की मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म 'लूडो' में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 'लूडो' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 12 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है।
Ludo is in fact life. And we've all practiced enough for this moment. #LudoOnNetflix
— Netflix India (@NetflixIndia) October 19, 2020
@juniorbachchan #AdityaRoyKapur @RajkummarRao @TripathiiPankaj @sanyamalhotra07 @fattysanashaikh @Pearle_Maaney @iamDivyaKhosla @AshaNegi7 @shalinivatsa1 @basuanurag @ipritamofficial @TSeries pic.twitter.com/FyoYYqw0hq
ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक लड़की की किडैनपिंग हो गई है। यह किडनैपर कोई और नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन का किरदार है। हालांकि, यह उसकी पहली किडनैपिंग है। वहीं, राजकुमार राव जो कि एक वेटर का किरदार निभा रहे हैं, के सामने भी एक किडनैपिंग का मामला है। उन्हें अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को आजाद कराना है। इसके अलावा इन सबके बॉस हैं पंकज त्रिपाठी। ऐसे में सारे किरदार जाने-अनजाने में एक ही ओर भाग रहे हैं।