301 सैन्यकर्मियों की गिरफ्तारी का वारंट जारी

301 सैन्यकर्मियों की गिरफ्तारी का वारंट जारी

माॅस्को। तुर्की के अभियोजकों ने अमेरिका स्थित मौलवी फेतुल्लाह गुलेन के समर्थकों के नेटवर्क से जुड़े सेना के 301 संदिग्ध सदस्यों की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है, जिनकी देश में 2016 में तख्तापलट की विफल कोशिश में अहम भूमिका थी।

अनादाेलू समाचार एजेंसी ने मंगलवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। उसने बताया कि सुरक्षा बलों ने देश भर में 42 अभियान चलाये हैं। अकेले इस्तांबुल में 294 संदिग्धों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये हैं।

एजेंसी ने अभियोजक के कार्यालय के हवाले से बताया कि उनमें से 292 कथित रूप से तुर्की सशस्त्र बलों में 'निजी सेवाओं के ढांचे' में शामिल थे। कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश चल रही है।

समाचार एजेंसी ने बताया कि पश्चिमी बालिकेसिर प्रांत में एक अलग अभियान के दौरान सात और संदिग्धों के गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये।

तुर्की लंबे समय से गुलेन और उनके समर्थकों पर तुर्की में 2016 तख्तापलट का प्रयास करने का आरोप लगा रहा है, जिसमें 251 लोग मारे गए और लगभग 2,200 लोग घायल हुए। अल्पकालिक विद्रोह के बाद हजारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनमें कई सरकारी और सैन्य कर्मी, नागरिक कार्यकर्ता, पत्रकार और शिक्षक शामिल थे। इसके अलावा हजारों लोगों को तख्तापलट में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर पद से बर्खास्त या निलंबित किया जा चुका है।




epmty
epmty
Top