अमेरिकी दूतावास ने पाक से मांगी माफी

अमेरिकी दूतावास ने पाक से मांगी माफी

इस्लामाबाद। यहां स्थित अमेरिकी दूतावास ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ किए गए एक पोस्ट को रिट्वीट करने को लेकर माफी मांगी है। पाकिस्तान के अमेरिकी दूतावास ने विपक्षी दल पीएमएल-एन के नेता एहसान इकबाल के एक ट्वीट को रिट्वीट कर दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया।

अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट किया, अमेरिकी दूतावास का ट्विटर अकाउंट कल रात हैक हो गया था। अमेरिकी दूतावास राजनीतिक संदेशों को पोस्ट करने या रिट्वीट करने का समर्थन नहीं करता है। इस अनाधिकारिक पोस्ट से पैदा हुए किसी भी तरह के विवाद के लिए हम माफी मांगते हैं।

ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब वॉशिंगटन पोस्ट में छपे एक लेख का स्क्रीनशॉट सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल होने लगा। इस लेख का शीर्षक था, ट्रंप की हार पूरी दुनिया के तानाशाहों के लिए झटका है। पीएमएल-एन के नेता इकबाल ने इसी आर्टिकल को शेयर करते हुए लिखा, हमारे यहां पाकिस्तान में भी एक तानाशाह हैं, जल्द ही उनको भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। अमेरिकी दूतावास ने जैसे ही इकबाल के ट्वीट को शेयर किया, पाकिस्तान सरकार के मंत्री समेत कई अधिकारी आगबबूला हो गए। पाकिस्तानी अधिकारियों ने अमेरिकी दूतावास को कूटनीतिक प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा और माफी मांगने की मांग की।

epmty
epmty
Top