हमले में दो पुलिस अधिकारियों की मौत- कई घायल

मनीला। फिलीपींस में विद्रोहियों के हमले में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये।
फिलीपीन नेशनल पुलिस (पीएनपी) ने रविवार को यह जानकारी दी।
पीएनपी ने बताया कि समर प्रांत के गामे शहर में शनिवार को न्यू पीपुल्स आर्मी (एनपीए) विद्रोहियों ने विस्फोटक उपकरण से पुलिस अधिकारियों पर हमले किये।
पीएनपी ने बताया कि हमले का शिकार हुये अधिकारी स्पेशल एक्शन फोर्स (एसएएफ) के सदस्य हैं। एसएएफ को विद्रोहियों, आतंकवादियों और संगठित अपराध समूहों से लड़ने के लिए एक अत्यधिक विशिष्ट स्ट्राइक फोर्स के रूप में निर्मित किया गया है।
इस बीच विद्रोहियों में से किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।
फिलीपींस में एनपीए विद्रोही 1969 से ही सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं। वे ग्रामीण क्षेत्रों और सेना से जुड़े ठिकानों पर अधिकतर हमले करते हैं।

वार्ता/शिन्हुआ