बारामूला-बनिहाल ट्रैक पर चौथे दिन भी ट्रेन सेवा बंद

बारामूला-बनिहाल ट्रैक पर चौथे दिन भी ट्रेन सेवा बंद

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के कश्मीर घाटी में एहतियातन लगातार चौथे दिन रविवार को ट्रेन सेवाएं ठप रही।

आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को कहा कि आज लगातार चौथे दिन श्रीनगर-बडगाम और उत्तर कश्मीर में बारामूला में ट्रेनें नहीं चली।

उन्होंने कहा कि इसी तरह दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र में बनिहाल के लिए ट्रेन सेवा ठप रही।

बुधवार रात अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन के बाद एहितियातन प्रशासन और पुलिस के निर्देश पर गुरुवार से ट्रेन सेवा बंद कर दी थी ।

उन्होंने कहा कि घाटी में इससे पहले हिंसा में रेलवे की करोड़ों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने गुरुवार को रेलवे सेवा को बंद करने का निर्देश दिया था।

गौरतलब है कि घाटी में ट्रेन सेवा बहुत लोकप्रिय हो गई है क्योंकि यह घाटी में उपलब्ध परिवहन के अन्य साधनों के मुकाबले सस्ती, तेज, आरामदायक और सुरक्षित है। अधिकांश लोग श्रीनगर से बनिहाल और बाद में सड़क मार्ग से जम्मू जाने के लिए ट्रेन से यात्रा करना ज्यादा पसंद करते हैं।

epmty
epmty
Top