भारत की कोवैक्सीन खरीदेगा यह देश

रियो डे जेनेरियो। ब्राजील की प्राइवेट हेल्थ क्लीनिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि उन्होंने भारतीय फार्मास्यूटिकल फर्म भारत बायोटेक से कोरोनावायरस की वैक्सीन कोवैक्सीन की 50 लाख डोज की खरीद को लेकर बातचीत की है। भारत ने 3 जनवरी को कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है।
ब्राजील एसोसिएशन ऑफ वैक्सीन क्लीनिक्स ने अपनी वेबसाइट पर पुष्टि की है कि उन्होंने कोवैक्सीन की खरीद को लेकर भारत बायोटेक के साथ एग्रीमेंट किया है। ब्राजील की स्वास्थ्य नियामक इकाई द्वारा मंजूरी मिलने के बाद इस डील पर मुहर लग जाएगी। संपन्न परिवार से आने वाले ब्राजीलियन प्राइवेट हेल्थ क्लीनिक पर भरोसा करते हैं। ऐसे में सरकार से इतर वह प्राइवेट क्लीनिक में वैक्सीन लगवाने में दिलचस्पी दिखाएंगे। ब्राजील एसोसिएशन आफ वैक्सीन क्लीनिक्स के अध्यक्ष गेराल्डो बारबोसा ने भारतीय वैक्सीन पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि उनका सौदा सरकार की किसी भी डील में हस्तक्षेप नहीं करेगा क्योंकि यह अतिरिक्त तौर पर किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी और इसकी वैक्सीन कैंपेन को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो की सरकार की जमकर आलोचना भी हो रही है। दरअसल अमेरिका के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील में ही हुई हैं।