पोस्टर समझकर सस्ते में लाया व्यक्ति की आई मौज- तीन अरब में बिकी पेंटिंग

पोस्टर समझकर सस्ते में लाया व्यक्ति की आई मौज- तीन अरब में बिकी पेंटिंग
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। एक कहावत है, जब ईश्वर देता है तो छप्पर फाड कर देता है। यह बिल्कुल अमेरिका एक व्यक्ति पर सटीक बैठ रही है। व्यक्ति चंद रूपयों में एक तस्वीर ली और अपने रूम में टांग दी लेकिन उसे इसका अंदाजा भी नहीं होगा कि उसका इसकी इतनी मोटी रकम मिल जायेगी।

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका निवासी एक व्यक्ति ने कुछ दिन पूर्व एक चंद रूपयों में एक पेंटिंग खरीदी थी। वह इसलिये खरीदी थी कि वह अपने कमरे में उस पेंटिंग को लगा दे और ऐसा उसने किया भी लेकिन उसे यह अंदाजा भी नहीं होगा कि वह उसे व्यक्ति को उसकी पेंटिंग की इतनी रकम मिल जायेगी। उस व्यक्ति ने जब इस स्केच पेंटिंग के बारे में किसी को बताया तो इसकी पूरी सच्चाई सामने आ गई। यह स्केच पेंटिंग सन् 1503 में बनाई गई थी और पीले रंग के लेनिन कपड़े पर बनाया स्केच दुनिया के प्रसिद्ध मोनोग्राम्स एल्ब्रेट डुरर के मोनाग्राम्स में से एक है। बताया जा हरा है कि यह स्केच पुनर्जागरण काल के जर्मन आर्टिस्ट का ओरिजनल आर्टवर्क है। इसकी कीमत भारत के तीन अरब से अधिक आंकी गई है। इस स्केच पेंटिंग को देखकर एक्सपर्ट पेंटर हैरान रहे गये बाद में उस व्यक्ति ने सारी जानकारी दी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top