गलवान घाटी पर सच लिखने वाले को चीन में कैद की सजा

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच बीते साल गलवान घाटी में हुए खूनी संघर्ष पर एक ब्लॉग को उसके ही देश में सच बोलने की सजा मिली है। चीन में वहीं के नागरिक को 8 महीने की कैद की सजा सुनाई गई है। उस पर आरोप है कि उसने गलवान घाटी में हुए संघर्ष को लेकर चीन की सरकार के दिए गए बयान से हटकर लिखा था। लगभग 25 लाख से अधिक फॉलोवर्स के साथ एक इंटरनेट सेलिब्रिटी किउ जिमिंग को शहीदों को बदनाम करने के लिए आठ महीने की जेल की सजा मिली।
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार क्रिमिनल लॉ में नए संशोधन के बाद चीन में इस तरह का यह पहला मामला है। ऑनलाइन दुनिया में किउ को पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत में नानजिंग की एक अदालत ने आदेश दिया था कि ब्लॉगर 10 दिनों के भीतर प्रमुख चीन के न्यूज पोर्टल्स और राष्ट्रीय मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। अदालत ने कहा कि किउ ने सच्चाई से अपना अपराध कबूल कर लिया। अदालत के अनुसार आरोपी ने कहा कि वह फिर कभी अपराध नहीं करेगा, इसलिए उसे हल्की सजा मिली।