दूल्हे ने की ऐसी गंदी हरकत- दुल्हन ने तीन मिनट के भीतर ले लिया तलाक

नई दिल्ली। पति-पत्नी का रिश्ता जीवनभर का होता है। जिदंगी के अंत दोनों एक-दूसरे के साथ जीने की कसम खाते हैं लेकिन कुछ ऐसे मामले भी सामने आते हैं कि जहां यह रिश्ता चंद दिनों तक भी नहीं रूकता। ऐसा ही हुआ कुवैत मे। पत्नी ने पति शादी के सिर्फ तीन मिनट के भीतर ही तलाक ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार कुवैत में एक कपल की कोर्ट मैरिज हुई और दोनों जीवनभर के लिये एक-दूसरे के बंध में बंध गये थे। शादी को चंद मिनट ही हुए थे। इसी बीच दूल्हे ने दुल्हन को ऐसी बात कह दी, जिससे आहत होकर पति से रिश्ता तोड़ने का फैसला ले लिया।
दरअसल यह घटना वर्ष 2019 की बताई जा रही है लेकिन यह घटना अब खूब वायरल हो रही है। कोर्ट मैरिज की औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद एक कपल अदालत से बाहर ही निकल रहे थे। इसी बीच दुल्हन लड़खड़ाकर गिर गई। बताया जा रहा है कि दुल्हन का दूल्हे ने गिरने का मजाक बनाया और हंसी उड़ाते हुए बेवकूफ कह दिया। यह सुनक दुल्हन गुस्सा हो गई और उसका पारा सातवें आसमान पर पहुचं गया। इसके बाद दुल्हन ने जज से तुरंत उनकी शादी को रद्द के लिये कह दिया। न्यायाधीश सहमत हो गये। ऐसे शादी के तीन मिनट बाद ही विवाह रद्द हो गया।