बच्ची ने नदी में लटकाये हुए थे पैर- जब निकाले तो अंगूठा मिला गायब

बच्ची ने नदी में लटकाये हुए थे पैर- जब निकाले तो अंगूठा मिला गायब
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। नदी के पास लोग घूमने जाते है और फोटो भी खिंचवाते हैं कुछ लोग अपने पैर पानी में डाल लेते है और कुछ नहा भी लेते हैं। एक मामला नदी से जुडता हुआ है सामने आया है एक छोटी बच्ची ने नदी में अपने पैर डाले हुए थे लेकिन जब उसने अपने पैर बाहर निकाले तो उसके पैर का अंगूठा गायब था।

मिली जानकारी के अनुसार अर्जेंटीना के सैंटा फी इलाके में स्थित पराना नदी के किनारे एक 13 वर्ष की बच्ची अपने परिवार के साथ बैठी हुई थी। बच्ची ने इस नदी में अपने पैर डाले हुए थे। इसी दौरान उनके पास पिराना मछली आई और बच्ची के पैरों पर हमला कर दिया। जब बच्ची ने नदी से अपने पैर बाहर निकाला तो उसके पैर का उसे अंगूठा गायब मिला। मछली ने उसका अंगूठा नोचकर पैर से अलग कर दिया इसके बाद बच्ची को तुरंत हॉस्पिटल में उपचार के लिये ले जाया गया। बताया जा रहा है कि नदी के आसपास के लोग वहां नहाते हैं लेकिन अगर कोई ज्यादा वक्त तक उसमें नहाता है तो मछलियां हमला कर देती है। इस क्षेत्र के कई लोगों पर मछली हमला कर चुकी है। पिराना मछली बहुत ज्यादा खतरनाक और शिकारी होती हैं इनके दांत भी नुकीले होते हैं।



epmty
epmty
Top