तालिबान ने नौ विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया

तालिबान ने नौ विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया

काबुल। तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में नौ विदेशियों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक अमेरिकी नागरिक और एक ब्रिटिश पत्रकार भी शामिल है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने शुक्रवार को हिरासत में लिए लोगों के रिश्तेदारों और सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। इससे पहले दिन में, शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में काम करने वाले दो पत्रकारों और उनके साथ काम करने वाले अफगानी श्रमिकों काबुल में हिरासत में लिया गया है।

अखबार के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोगों में ब्रिटिश पत्रकार एंड्रयू नॉर्थ और आयलैंड का फोटोग्राफर भी शामिल हैं। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि काबुल में दिसंबर से अब तक सात और विदेशियों को अलग-अलग समय पर हिरासत में लिया गया है, जिनमें एक अमेरिकी और छह ब्रिटिश नागरिक शामिल हैं। इन लोगों को हिरासत में लिए जाने की वजहों का खुलासा नहीं किया गया है।

वहीं तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने एजेंस फ्रांस-प्रेस को बताया कि आंदोलन का नेतृत्व इस मुद्दे को देख रहा है।

राष्ट्रीय और वैश्विक पत्रकार संघों ने अफगानिस्तान में मीडिया कर्मियों के खिलाफ हिंसा में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की है। तालिबान द्वारा अगस्त में अफगानिस्ता का अधिग्रहण करने के बाद से कई पत्रकारों को हिरासत में लिया गया है और कई मीडिया संस्थानबंद कर दिए गए हैं।


epmty
epmty
Top