सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला - दया याचिका के मामलों का जल्द हो निपटारा

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में आज राज्यों को निर्देश दिया है कि मृत्युदंड की दया याचिकाओं को जल्द से जल्द निपटाया जाए।
गौरतलब है कि आज सुप्रीम कोर्ट ने मृत्युदंड की दया याचिकाओं के जल्द निपटारे पर निर्देश देते हुए कहा कि मृत्युदंड की दया याचिकाओं को जितना जल्दी हो सके निपटाया जाए क्योंकि अगर याचिकाओं के निपटारे में देर होती है तो उसका लाभ आरोपी और अभियुक्त उठा ना सकें।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दया याचिका के निपटारे में हुई देरी का लाभ अक्सर अभियुक्त उठा लेते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्देश में यह भी कहा कि मृत्युदंड की दया याचिकाओं में देरी से मौत की सजा का उद्देश्य भी विफल हो जाता है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मृत्युदंड की याचिकाओं को अदालतों में लटकाने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
Next Story
epmty
epmty