सुप्रीम कोर्ट ने पलटा संसद का फैसला - अविश्वास प्रस्ताव पर होगी वोटिंग

सुप्रीम कोर्ट ने पलटा संसद का फैसला - अविश्वास प्रस्ताव पर होगी वोटिंग

नई दिल्ली। पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ विपक्ष के हमलावर रुख के बाद जिस तरह से विपक्ष के नेताओं ने संसद में फ्लोर टेस्ट कराने के लिए इमरान सरकार पर दबाव बनाते हुए संसद का विशेष सत्र बुलाया था।


फ्लोर टेस्ट से पहले ही प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्ष को बड़ा झटका देते हुए संसद को भंग कर चुनाव कराने का प्रस्ताव पास कर दिया। इमरान सरकार के इस फैसले से विपक्ष हक्का-बक्का रह गया था । इस संसद भंग करने के प्रस्ताव के खिलाफ पाकिस्तान का विपक्ष सुप्रीम कोर्ट में चला गया था।

आज एक तरफ सुप्रीम कोर्ट इस मामले को लेकर फैसला सुनाने से पहले चुनाव आयोग के अफसरों को भी तलब किया है। जिसके बाद चुनाव आयोग के अफसरों की एक टीम पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से थोड़ी देर पहले ही इमरान खान ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला देगा, उन्हें हर फैसला मंजूर होगा।

पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की पीठ ने कहा कि डिप्टी स्पीकर का फैसला गैर संवैधानिक है। कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर का फैसला पलटते हुए कहा कि 9 अप्रैल को सुबह 10 बजे इमरान सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव वोटिंग होगी। इसके बाद ही इमरान सरकार के भविष्य का फैसला होगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से इमरान खान को बड़ा झटका लगा है।


तो उधर विपक्ष के नेताओं की एक बैठक पीएमएल एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ के घर पर आयोजित की गई है। इस बैठक में आसिफ अली जरदारी, बिलावल भुट्टो के साथ-साथ मौलाना फजल उर रहमान भी शामिल है। अभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद ही पाकिस्तान का विपक्ष अगली रणनीति बनाएगा।

epmty
epmty
Top