अचानक चटाई पर उडता दिखाई दिया अलादीन!- देखें वीडियो

अचानक चटाई पर उडता दिखाई दिया अलादीन!- देखें वीडियो

नई दिल्ली। अलादीन के किस्सों और कहानियों से तो अधिकतर लोग रूबरू होंगे। जानकारी के लिये बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि अलादीन के पास एक जादुई चटाई थी, जिसकी साथ वह आसमान में भी उड जाता था। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जो दुबई का है। एक व्यक्ति अचानक चटाई पर उडता हुआ नजर आता है, जिसको देखकर लोग हैरान हो जाते है और कुछ लोग वीडियो बनाने लगते हैं।



यूट्यूब पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दुबई के एक व्यक्ति ने ऐसा जुगाड किया कि उसे देखकर लोग हैरान रह गये। अचानक से सामने आये व्यक्ति को देखकर लोग देखने लगे और उन्हें समझ नहीं आया कि उसने किस तरह किया। वीडियो में यह व्यक्ति अलादीन के गेटअप में सुजा हुआ और एक चटाई पर उडा जा रहा है। इसी दौरान व्यक्ति को देखकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया और इस वीडियो को शेयर कर दिया। इस वीडियो को यूट्यूब पर RhyzOrDie नामक व्यक्ति ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।

इस वीडियो को अपलोड करते दौरान उसने लिखा कि इसके लिये उसने एक पाइप फ्रेम को इलेक्ट्रॉनिक लॉन्ग बोर्ड पर फिक्स किया और फिर उसके ऊपर एक चटाई लगा दी। इसी तरह से एक ऑप्टिकल एल्यूजन क्रिएकट करते हुए जादुई चटाई बनाई। इतना ही नहीं पानी के लिये बनाई गई चटाई के नीचे ई-फॉइल बोर्ड का यूज किया गया, जो सर्फर्बोउ जैसा होता है। व्यक्ति द्वारा बनाया गया यह यंत्र बहुत शानदार नजर आया। जिस व्यक्ति ने भी इस वीडियो को देखा तो वह हैरान रह गया।

Next Story
epmty
epmty
Top