सैनिक ने पत्नियों की इस वजह से दिया इस्तीफा- जानिये फिर क्या हुआ?

सैनिक ने पत्नियों की इस वजह से दिया इस्तीफा- जानिये फिर क्या हुआ?
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। लोग नौकरी पाने के लिये जीतोड मेहनत करते है, जिससे उन्हें नौकरी मिल जाये और मेहनत करने वाले व्यक्ति को नौकर मिल भी जाती है। कुछ देश के व्यक्ति अपने देश के लिये सैनिक बनकर अपने वतन के लोगों की सुरक्षा के लिये डटकर सीमा पर खडे रहते हैं। एक सैनिक की तीन पत्नियां होने की वजह से अपनी पत्नियों को समय नहीं दे पा रहा था। इसी वजह से उसने अपने बॉस को इस्तीफा दे दिया लेकिन सैनिक की परेशानी को देखते बॉस ने भी उसके हित में फैसला लिया।

मिली जानकारी के अनुसार इराक के एक सैनिक ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया क्योंकि उनकी तीन पत्नियां है और उन्हें यह शिकायत थी कि उनके पति को बहुत कम छुट्टिया मिलती हैं। इसको लेकर सैनिक का कहना है कि कम छुट्टियां मिलने की वजह से उसे परिवार के साथ रहने का बिल्कुल वक्त नहीं मिल पाता था। इसकी जानकारी सैनिक के बॉस के पास चली गई, जो कमांडर है। उसने उसके निर्णय लिया कि इस्तीफा स्वीकार करने की बजाय उसका 12 दिन की छुट्टिया दे दी जाये, जिससे सैनिक अपने पत्नियों के साथ चार-चार दिन गुजार सके। सैनिक अपने बॉस के इस फैसले को सुनकर खुश हुआ और उसको यह निर्णय सही भी लगा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top