भारत -कंबोडिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

नामपेन्ह। कंबोडिया और भारत के दो प्रमुख थिंकटैंक क्रमशः एवीआई और ओआरएफ के बीच आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये।
इस समझौते का उद्देश्य दोनों देशों को जनसामान्य स्तर पर एक साथ लेकर आना है। दोनों संस्थान सार्वजनिक नीति के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और वे भू-राजनीति और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों से लेकर दीर्घकालिक विकास और सांस्कृतिक जुड़ाव जैसे अनेक विषयों पर आपसी समझ बढ़ाने के लिए सहयोग और समर्थन बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
वर्तमान समय में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बहुत ज्यादा भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक उथल-पुथल मचा हुआ है, इसलिए अभी आपसी समझ और जानकारी से बड़ा कोई विकल्प नहीं है। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य दोनों देशों के युवाओं, शिक्षाविदों और सार्वजनिक नीति में शामिल लोगों को एक साथ लेकर आना है जिससे ज्यादा से ज्यादा मजबूत द्विपक्षीय जुड़ाव तैयार किया जा सके।