कोरियर से पहुंचा शौर्य चक्र माता-पिता ने वापस लौटाया और बोले यह शहीद का

कोरियर से पहुंचा शौर्य चक्र माता-पिता ने वापस लौटाया और बोले यह शहीद का

अहमदाबाद। वर्ष 2017 के दौरान जम्मू कश्मीर के कुलगाम जनपद में हुई मुठभेड में आतंकवादियों के साथ लोहा लेते हुए शहीद हुए राष्ट्रीय राइफल्स के लांस नायक गोपाल सिंह भदोरिया को दिया गया शौर्य चक्र जब कोरियर के माध्यम से माता-पिता को पहुंचाया गया तो उन्होंने उसे वापस लौटा दिया और कहा कि शहादत के सम्मान को कोरियर से नहीं भेजा जाता है। इसे विधिवत ससम्मान दिया जाता है।

गुजरात के अहमदाबाद शहर के निवासी शहीद लांस नायक गोपाल सिंह भदोरिया के माता-पिता ने शहीद हुए बेटे को शौर्य चक्र को कोरियर से भेजे जाने पर नाराजगी जताते हुए उसे वापस लौटा दिया है। उन्होंने कहा है कि शहीद के सम्मान को कोरियर से भेजकर हमारे शहीद बेटे का अपमान किया गया है। इसलिए हम इसे वापस लौटा रहे हैं।

अब परिवार वाले राष्ट्रपति भवन जाएंगे और सबके सामने राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित करने की मांग करेंगे। परिवार के लोगों का कहना है कि उनके बेटे ने देश की सेवा करते हुए अपनी जान न्योछावर की है और सरकार ने उसकी शहादत का यह सिला दिया है कि उसे मिले शौर्य चक्र को ससम्मान देने की बजाय कोरियर के माध्यम से भेजा है।

epmty
epmty
Top