राष्ट्रपति की ड्यूटी में लगे सात पुलिसकर्मी मिले कोरोना संक्रमित

राष्ट्रपति की ड्यूटी में लगे सात पुलिसकर्मी मिले कोरोना संक्रमित

देहरादून। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ऋषिकेश में वीआईपी ड्यूटी में लगे 7 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। डीजीपी की ओर से अब प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों के कोविड-19 एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ऋषिकेश दौरे को लेकर पुलिस विभाग की ओर से अनेक पुलिसकर्मियों की वीआईपी ड्यूटी लगाई गई है। जिनमें से सात पुलिसकर्मी की गई जांच के दौरान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के एक साथ संक्रमित पाए जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। डीजीपी अशोक कुमार की ओर से अब प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों के कॉविड-19 एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश दिए गये हैं।

उधर कुमायूं के जनरल बीसी जोशी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती नैनीताल निवासी 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। मरीज को इसी महीने की 15 नवंबर को कोरोना से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अरुण जोशी के मुताबिक भर्ती के समय से ही कोरोना से संक्रमित मरीज की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। मरीज को निमोनिया होने के साथ सांस लेने के अलावा कई अन्य दिक्कतें भी थी। अस्पताल में करीब 3 महीने बाद अब किसी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है।





epmty
epmty
Top