बस-टैंकर ट्रक की टक्कर लगने से सात लोगों की मौत

खार्तूम। सूडान के पूर्वी राज्य कसाला में बस से टैंकर ट्रक की टक्कर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। अल-सूडानी अखबार ने शनिवार को सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है।
अखबार के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब वाडी हलाफा शहर से राजधानी खार्तूम आ रही बस कस्बा खाशम अल-गिर्बा कस्बे में प्रवेश कर रही थी।
अखबार ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को निकट के अस्पताल में भेजा है।
Next Story
epmty
epmty