सऊदी अरब ने दिया भारत को झटका-बढ़ाएं तेल के दाम

सऊदी अरब ने दिया भारत को झटका-बढ़ाएं तेल के दाम

नई दिल्ली। सऊदी अरब ने भारत भेजे जाने वाले तेल के दामों में बढ़ोतरी की है। भारत द्वारा किए गए अनुरोध को भी उसने स्वीकार नहीं किया। भारत ने साफ तौर पर कहा था कि अगर सऊदी अरब तेल के दामों में बढ़ोतरी करेगा तो भारत तेल के आयात में कटौती करने के लिए मजबूर होगा। सऊदी अरब ने इस बात को दरकिनार करते हुए एकदम उल्टा फैसला लिया है और तेल के दामों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। इस बात से यह बात जाहिर होती है कि सऊदी अरब पर भारत के तेवर काम नहीं कर पाए।

दरअसल सऊदी अरब मई में एशिया में भेजे जाने वाले तेल के दामों में बढ़ोतरी करने के लिए पहले से ही योजना बना रहा था। जबकि यूरोप के लिए तेल के दामों में बदलाव कोई संभावना नहीं जताई जा रही थी। रविवार को सऊदी अरब ने तेल के दामों में बढ़ोतरी करते हुए भारत को बड़ा झटका दिया है। उसने भारत की दोस्ती को भी एकदम से दरकिनार कर दिया उल्टा यह कह दिया कि भारत अगर तेल के आयात में कटौती करता है तो उससे सऊदी अरब पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।

सऊदी अरब द्वारा तेल के दाम बढ़ाने पर भारत के केंद्रीय केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी निराशा जाहिर की थी और रिफाइनरी से तेल आयात में कटौती के लिए कदम उठाने को कहा था।

असल में भारत द्वारा कच्चे तेल के दामों में कटौती करने के लिए सऊदी अरब से अपील की थी लेकिन वहां के मंत्री अब्दुल अजीज बिन सलमान अल सऊद का कहना है कि भारत अपने उस स्ट्रैटेजिक तेल रिजर्व का इस्तेमाल करें जो उसने पिछले साल तेल के गिरते दामों के दौरान खरीद कर जमा किया है। सऊदी अरब के मंत्री के इस बयान पर धर्मेंद्र प्रधान ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी।




epmty
epmty
Top