पाक के पूर्व PM की हत्या की अफवाह से गरमाया माहौल- पुलिस हाई अलर्ट पर

पाक के पूर्व PM की हत्या की अफवाह से गरमाया माहौल- पुलिस हाई अलर्ट पर

नई दिल्ली। पाकिस्तान में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या हो जाने की अफवाह से चौतरफा माहौल गरमा गया है। पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या की खबर फैलते ही इस्लामाबाद पुलिस विभाग को हाई अलर्ट मोड कर दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा है कि इस्लामाबाद में धारा 144 लागू करते हुए पब्लिक मीटिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

दरअसल पाकिस्तान में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच बीते दिन बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या किए जाने की अफवाह फैल गई। जिससे तुरत फुरत में माहौल चौतरफा पूरी तरह से गरमा गया। पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या की खबर फैलते ही इस्लामाबाद पुलिस को अलर्ट मोड पर लाते हुए पूरी तरह से सजग कर दिया गया। इस्लामाबाद में पूर्व पीएम इमरान खान के आलीशान घर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि सुरक्षाकर्मियों को बानी गाला में विशेष सुरक्षा में तैनात किया गया है।

हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास पर कौन-कौन लोग तैनात किए गए हैं पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के मुताबिक इलाके में कर्फ्यू को लागू कर दिया गया है।

इस्लामाबाद पुलिस का कहना है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हर तरह से पूरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराएगी। उनकी टीम से भी मदद की उम्मीद की गई है।

उधर इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी ने कहा है कि यदि पूर्व प्रधानमंत्री को कुछ भी होता है तो इसे समूचे पाकिस्तान के ऊपर हमला माना जाएगा।

epmty
epmty
Top