रामदेव विरोध-आज डॉक्टर्स बना रहे है काला दिवस

रामदेव विरोध-आज डॉक्टर्स बना रहे है काला दिवस

नई दिल्ली। एक और तो देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से अभी भी जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर बाबा रामदेव और एलोपैथिक डॉक्टर का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज देश में हजारों डॉक्टर काला दिवस मना रहे है। एलोपैथी को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा बीते दिनों दिए गए बयान से खफा देश भर के डॉक्टर उन पर लगातार एक्शन की मांग कर रहे हैं। इस कड़ी में आज रेजिडेंट डॉक्टर फेडरेशन आज ब्लैक डे मना रहे हैं। हालांकि इस दौरान देशभर में मरीजों के इलाज पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सभी डॉक्टर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराएंगे।

देश के अलग-अलग हिस्सों में डॉक्टर का विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है। इस दौरान डॉ अपने हाथ पर काली पट्टी बांधे हुए हैं और विरोध जता रहे हैं। हालांकि कुछ अस्पताल में बाबा रामदेव के खिलाफ प्ले कार्ड भी लिखे हुए और उनके बयानों का विरोध कर रहे हैं। दिल्ली के एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया है। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया ने ऐलान किया है कि उनके सभी सदस्य डॉक्टर देश के अलग-अलग हिस्सों में ब्लैक डे मनाएंगे। इस दौरान सभी हेल्थ वर्कर हाथ पर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। लेकिन मरीजों को कोई परेशानी नहीं होने देंगे।


एलोपैथी और बाबा रामदेव का विवाद अब इतना बढ़ चुका है जो कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों तरफ से बयान बाजी चल रही है। लगातार देशभर के डॉक्टर द्वारा बाबा रामदेव पर कार्यवाही के लिए दबाव बनाया जा रहा है। कई जगह डॉक्टर हाथ में बैनर लिए हुए देख रहे हैं जिसमें वो "रामदेव पैथी हटाओ देश बचाओ" का नारा दे रहे हैं।

epmty
epmty
Top