गाजा पर हमले का विरोध- भारतीय कंपनी ने वर्दी सप्लाई से किया मना

गाजा पर हमले का विरोध- भारतीय कंपनी ने वर्दी सप्लाई से किया मना

नई दिल्ली। फिलिस्तीन और इजरायल के बीच चल रही जंग ने भारत में भी प्रवेश कर लिया है। जिसके चलते इजरायली पुलिस की वर्दी तैयार करने वाली भारतीय कंपनी ने अब ड्रेस सप्लाई करने से इनकार कर दिया है। कंपनी का कहना है कि वह गाजा पर किए गए हमले के विरोध में इजराइल को पुलिस की वर्दी सप्लाई नहीं करेगी।

शनिवार को भारत में इजरायली पुलिस की वर्दी तैयार करने वाली कंपनी ने गाजा के अस्पताल पर इजरायल द्वारा किए गए हमले का विरोध करते हुए उसे पुलिस की वर्दी सप्लाई करने से इनकार किया है।

कंपनी का कहना है कि केवल मौजूदा ऑर्डर के मुताबिक वर्दी की सप्लाई की जाएगी। लेकिन इसके बाद इजराइल से कोई भी नया ऑर्डर उस वक्त तक नहीं लिया जाएगा, जब तक इजरायल गाजा पट्टी पर किए जा रहे अपने हमले नहीं रोक देता है।

तमिलनाडु के कन्नूर स्थित मरियम अपैरल प्राइवेट लिमिटेड के मालिक थॉमस आलेकल ने शनिवार को बयान जारी करके कहा है कि उनकी कंपनी ने यह फैसला लिया है कि जब तक इसराइल गाजा पट्टी पर किए जा रहे अपने हमले बंद नहीं कर देता है, उस समय तक भारतीय कंपनी इजराइल पुलिस की वर्दी का कोई आर्डर स्वीकार नहीं करेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top