प्रधानमंत्री ने नहीं पहना था मास्क-लगा जुर्माना

प्रधानमंत्री ने नहीं पहना था मास्क-लगा जुर्माना

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सबसे ज्यादा कारगर हथियार अगर कोई माना जा रहा है तो वह है मास्क पहनना। मास्क पहनना अतिआवश्यक है।


कानूनों का उल्लंघन करना किस तरह भारी पड़ सकता है। इसका ताजा उदाहरण हमारे सामने है थाईलैंड के प्रधानमंत्री का। जिनको मास्क न पहनना भारी पड़ गया। थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान ओशो पर मास्क न पहनने की वजह से जुर्माना लगाया गया है। यह भारतीय के लिए एक उदाहरण जैसा है, जहां भारत में बड़े-बड़े नेता मास्क नहीं पहनते और सत्ता अपने हाथ में होने का घमंड रखते हैं । वही कानून किसे कहते हैं और कानून का पालन न करने पर कैसे आप उसकी जद में आ सकते हैं। कैसे आपको जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। उसका ताजा उदाहरण हमारे सामने अगर कोई है तो वह थाईलैंड।

थाईलैंड के प्रधानमंत्री की बगैर मास्क की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें शारीरिक रूप से वह बिना मास्क के मीटिंग करते नजर आ रहे हैं। जैसे यह तस्वीर बैंकों के गवर्नर असविन ने देखी उन्होंने प्रधानमंत्री पर कॉमेडी के नियमों का उल्लंघन करने के लिए $190 का जुर्माना लगा दिया।

बैंकॉक के गवर्नर ने अपने फेसबुक के आधारित पेज पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि मैंने प्रधानमंत्री को सूचित करते हुआ लिखा है की प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए उन पर $190 का जुर्माना लगाया जा रहा है।





epmty
epmty
Top